Confess Your Sin – पापों का प्रायश्चित – Guru Rajneesh Rishi – Religious Personality – Shani Peeth Temple – गुरु रजनीश ऋषि

Confess Your Sin

भगवान शनि देव की शनि पीठ, भारत में अपने समस्त पापों को स्वीकार करें –  गुरु रजनीश ऋषि जी 

Contents

🔶 ब्रह्मांड के मुख्य न्यायाधीश भगवान शनि देव के समक्ष पाप स्वीकार करने का अनूठा अवसर

भगवान शनि देव, जो कि सम्पूर्ण ब्रह्मांड के मुख्य न्यायाधीश हैं, उनके समक्ष अपने जीवन के समस्त पापों को स्वीकार कर जीवन को पवित्र बनाना अब संभव है। शनि पीठ देव भूमि भारत में विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु गुरु रजनीश ऋषि जी सभी श्रद्धालु भक्तों को आमंत्रित करते हैं कि वे अपने सभी पापों को भगवान शनि देव की पावन उपस्थिति में स्वीकार करें।

यह स्वीकारोक्ति आप व्यक्तिगत रूप से शनि पीठ आकर अथवा ईमेल, वीडियो कॉल परामर्श के माध्यम से भी कर सकते हैं।


🔶 आपकी पाप स्वीकारोक्ति का दिव्य उपचार — गुरु रजनीश ऋषि जी के साथ

आपके द्वारा स्वीकार किए गए समस्त पापों को गुरु रजनीश ऋषि जी ध्यानपूर्वक सुनते व पढ़ते हैं। इसके पश्चात भगवान शनि देव के चरणों में आपके पापों के शमन के लिए विशेष पूजन, हवन, यज्ञ, अग्निहोत्र एवं अन्य वैदिक अनुष्ठान किए जाते हैं।

इन अनुष्ठानों का आयोजन स्वयं गुरु रजनीश ऋषि जी व स्वामी राज ऋषि जी के दिव्य सान्निध्य में अत्यंत श्रद्धा व समर्पण के साथ किया जाता है। ये विधियाँ आपके पापों की शक्ति को नष्ट कर आपके जीवन को पवित्र, शांत व सुखमय बनाने में सहायक होती हैं।


🔶 पापों का न्यायिक दंड — शनि देव की प्रेरणा से उचित प्रायश्चित

पाप स्वीकारोक्ति के बाद भगवान शनि देव की प्रेरणा से गुरु रजनीश ऋषि जी अथवा स्वामी राज ऋषि जी आपको आपके पापों के अनुरूप उचित प्रायश्चित व दंड निर्धारित करते हैं। यह दंड जप, यज्ञ, हवन एवं भगवान शनि देव के कृपा से आपके पापों के भार को कम करता है और आपको आध्यात्मिक उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।


🔶 भगवान शनि देव — ब्रह्मांड के सर्वोच्च न्यायाधीश

भगवान शनि देव नवग्रहों में विशेष स्थान रखते हैं। वे भगवान सूर्य देव व माता छाया के पुत्र हैं तथा यमराज (मृत्यु के देवता) के भाई हैं। उन्हें छायापुत्र, शनैश्चर, शनिदेव भगवान, शनिेश्वर, सनेश्वरन आदि नामों से भी जाना जाता है। भगवान शिव ने स्वयं उन्हें ब्रह्मांड का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।

शनि देव पापियों को क्यों दंडित करते हैं?

शनि देव व्यक्ति के जन्मपत्रिका के आधार पर उसके कर्मों का न्याय करते हैं। उनके विभिन्न गोचर व दशाओं में जैसे:

  • शनि की साढ़ेसाती (7.5 वर्ष),

  • शनि की ढैया (2.5 वर्ष),

  • शनि महादशा (19 वर्ष),

  • शनि की अंतरदशा व प्रत्यंतरदशा

— इन कालों में वे पापियों को उनके कर्मों के अनुसार दंडित करते हैं। विशेष रूप से जो लोग धोखाधड़ी, विश्वासघात, प्रतिशोध, निर्दयता, भ्रष्टाचार, बलात्कार, हत्या, अपहरण, डकैती, राष्ट्रद्रोह, मिलावटखोरी व ठगी करते हैं — उन्हें शनि देव कठोर दंड प्रदान करते हैं।

शनि देव द्वारा दंडित पापियों को मिलने वाले दंड:

  • कैंसर, लकवा, कुष्ठ, एड्स जैसी असाध्य बीमारियाँ

  • अगले जन्म में भी भयंकर कष्ट

  • जीवन में दरिद्रता व भिखारी जैसा जीवन


🔶 पुण्यात्माओं के लिए शनि देव का वरदानी स्वरूप

दूसरी ओर जो लोग ईश्वर के प्रति श्रद्धा रखते हैं, राष्ट्रभक्त हैं, धर्म की सेवा करते हैं, मानवता व जीव मात्र के प्रति दयालु हैं — शनि देव उन्हें अपार सफलताएँ व सम्मान प्रदान करते हैं। ऐसे पुण्यात्माओं को वे राजा, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्री, उद्योगपति, व्यवसायी आदि के रूप में प्रतिष्ठित करते हैं।


🔶 गुरु रजनीश ऋषि जी का संदेश: पाप से बचें, सद्मार्ग अपनाएँ

गुरु रजनीश ऋषि जी का सभी से विनम्र निवेदन है कि —

❝ किसी भी प्रकार का पाप/अपराध मानवता, समाज, राष्ट्र, धर्म अथवा प्राणियों के प्रति न करें। कोई भी गलत कार्य करने से पूर्व हजार बार सोचें। क्योंकि जो भी पाप आप करेंगे — उसका दंड आपको अवश्य इस जन्म या अगले जन्म में भुगतना पड़ेगा। ❞


🔶 शनि पीठ — पापों के प्रायश्चित का दिव्य स्थल

शनि पीठ, देव भूमि – भारत पर आपके समस्त पापों का प्रायश्चित कर उन्हें शुद्ध करने का एकमात्र दुर्लभ अवसर गुरु रजनीश ऋषि जी एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन में आपको प्राप्त हो रहा है। यहां आपके पापों को शनि देव के समक्ष स्वीकार कर उनके दंड व कृपा से आप अपने जीवन को कल्याणमय बना सकते हैं।


✅ गुरु रजनीश ऋषि जी – आप अपने पापों को स्वीकार कर भगवान शनि देव की शरण में आइए। अपने लिए वीडियो परामर्श के माध्यम से समय बुक कर सकते हैं।


गुरुजी से कैसे संपर्क करें?

आप व्यक्तिगत रूप से शनि पीठ मंदिर, नई दिल्ली में जाकर गुरुजी से मिल सकते हैं या वीडियो कॉल अथवा टेलीफोनिक अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं।

👉 पता: Guru Rajneesh Rishi, शनि पीठ, 16/24, East Patel Nagar, नई दिल्ली, भारत

वेबसाइट: www.ShaniDev.Us

संपर्क नंबर/व्हाट्सएप: 98181442457, 6364650078, 7422912345, 7493912345

Rate this post

Leave a Comment